जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह सिमी इंटरप्राइजेज में बीती रात अगलगी से लाखों के नुकसान का अनुमान है. मिली जानकारी के अनुसार स्क्रैप कारोबारी संजय कुमार के फैक्ट्री में बीती रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. मामले की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां घंटों मशक्कत के बाद बुधवार सुबह आग पर काबू पाया. वैसे गनीमत रही कि इस हादसे में इंसानी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वैसे आग से नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए फैक्ट्री मालिक संजय कुमार ने बताया, कि उन्हें करीब 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. यहां पुराने टायर रिपेयरिंग का काम किया जाता है. आग कैसे लगी इसकी जांच शुरू कर दी गई है.