समिति ने कहा की वीर शहीद की प्रतिमा विगत 30 वर्ष पूर्व यहाँ स्थापित की गई थी तब से यह चौक बाबा तिलका माझी चौक के नाम से प्रसिद्ध है, यहाँ बाबा तिलका माझी के जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है , लेकिन वर्तमान समय मे सड़क चौड़ीकरण के बाद टाटा कंपनी प्रबंधन मूर्ति को हटा चुकी है और अब अन्यत्र मूर्ति को लगवाने की बात कह रही है, समिति ने मांग की है की मूर्ति पहले से जहाँ पर थी वहीँ पर उसे दोबारा स्थापित किया जाये.