जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी, अल्पसंख्यक विद्यालय एवं निजी विद्यालयों के 94 शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर एवं शाॅल देकर सम्मानित किया।
शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम बारीडीह के रिक्रिएशन क्लब में आयोजित था जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, एबीएम काॅलेज, गोलमुरी की प्राचार्या डाॅ. मुंदिता चन्द्रा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में शहर के कई शिक्षाविद् और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सरयू राय ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसा लोगों में सम्मान का जैसा भाव एक मंदिर के प्रति रहता है वही भाव एक विद्यालय के प्रति भी होनी चाहिए। विद्यालयों और शिक्षकों की जो समाज में प्रतिष्ठा है उसे बरकरार रखना चाहिए। इसके लिए शासन-प्रशासन और पदाधिकारियों को अपना दायित्व बेहतर तरीके से निभाने की आवश्यकता है। श्री राय ने कहा कि सरकारी, अल्पसंख्यक विद्यालय और निजी विद्यालयों के शिक्षक विभिन्न परिस्थितियों में अपना दायित्व को निभा रहे हैं इसलिए आज उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। आम लोगों का रुझान सरकारी विद्यालयों की ओर बढ़े इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए।