जहां अपने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण किए दुकानदारों से फाइन वसूला गया और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जप्त किए जाने की चेतावनी दी गई
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा उपायुक्त के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई है जहां पूरे जुगसलाई क्षेत्र मैं अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान से पूर्व दुकानदारों को माइकिंग कर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गई थी बावजूद इसके जिला प्रशासन की बात नहीं सुनने पर अंततः जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जहां पूरे जुगसलाई क्षेत्र में वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई जो दुकान के बाहर अवैध रूप से सड़क का अतिक्रमण किए हुए थे उनसे जुर्माना वसूला गया साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसी गलती करने पर उनके सामानों को जप्त किया जाएगा, जानकारी देते हुए जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव ने बताया कि दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने पर यातायात की समस्या उत्पन्न होती है और विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है जिसे ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा.