अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे कर्मचारी पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों में कृषि विभाग के द्वारा संविदा पर कार्यरत हैं लंबे समय से ही अपनी सेवा दे रहे हैं पिछले 6 से 7 महीने से इनका वेतन लंबित है जिसके कारण इनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, साथ ही कृषि विभाग में कई रिक्त पद है जिस पर इन्होंने समायोजन की मांग की, जानकारी देते हुए कर्मचारी कौशल कुमार ने बताया कि बकाया वेतन की मांग और रिक्त पदों पर इन्हें बहाल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि पिछले बार भी आवाज बुलंद की गई थी पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला इस सरकार से सभी कर्मचारियों को बहुत उम्मीद है उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की कि जल्द से जल्द इनकी मांग पूरी की जाए अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा.