शनिवार को उन्होंने सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर मे पास के गरीब बच्चों के बिच स्कुल ड्रेस का वितरण किया.
विगत दिनों जमशेदपुर मे आये बाढ़ के बाद से लगातार समाजसेवी राजेश अग्रवाल के द्वारा अकेले ही मानवता की सेवा का कार्य किया जा रहा है, खासकर उनके द्वारा लगातार शहर के विभिन्न स्लम बस्तियों मे पहूंचकर बच्चों के बिच पाठ्य सामग्री वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, शनिवार को उन्होने सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर मे पहूंचकर पास के स्लम बस्ती के बच्चों के बिच स्कुल ड्रेस का वितरण किया, उन्होंने कहा की लगातार उनका ये प्रयास जारी रहेगा ताकि हर बच्चा स्कूली शिक्षा को ग्रहण कर सके.