जमशेदपुर रविवार 28-08-2022 को 10 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक बिरसानगर जोन-2 स्थिति आदिवासी पूजा स्थल में आदिवासी हो समाज कल्याण समिति द्वारा देवस्थल देशाउली प्रांगण में सरना धर्मावलंबी द्वारा प्रकृति पूजा में पूजे जाने वाले खास वृक्ष सखुआ के एक दर्जन पौधा एवं केन्दु,गुलाची व अन्य प्रकार के करीब एक दर्जन पौधा का रोपन किया गया तथा देशाउली के सामने साफ-सफाई का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । विशेषकर सखुआ का पौधा खरसावां के कुचई ग्राम से लाया गया ।इस अवसर पर एम•जी•एम• कि डाॅक्टर परमिला देवगम का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष सोमनाथ बानरा, सचिव संतोष पुर्ति,सहसचिव दीपक बिरुली, संयुक्त सचिव परगना बारी, समाजसेवी जयपाल सिरका, साधुचरन बानरा, लाण्डु देवगम,रौशन बारी, संजीव बोदरा, बिजय बारी, रोहन तुबिद, अभिषेक पुर्ति एवं अन्य ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा ।