पप्पू सरदार ने हरितालिका तीज पर्व को लेकर शहर की बहनो के लिए विशेष तौर पर मेहँदी कैम्प लगाया, जहाँ बड़ी संख्या मे सुहागिन महिलाएं पहूंचकर यहाँ निशुल्क मेहँदी लगवाती नजर आई. इस दौरान सोनारी के महिला समूह के द्वारा तीज को लेकर माता के भजनो की प्रस्तुति भी दी गई, महिलाएं यहाँ झूमते गाते नजर आई, वैसे हर वर्ष पप्पू सरदार के द्वारा इसका आयोजन किया जाता है, खासकर तीज के मौके पर जो महिलाएं शहर के बाहर से शहर पहउंचती है वैसी महिलाएं यहाँ पहूंचकर मेहँदी लगवाती है, यहाँ पहुंचे महिलाओं के अनुसार इस आयोजन मे पहूंचकर उन्हें अपनापन सा महसूस होता है, वहीँ बातचीत के क्रम मे पप्पू सरदार ने कहा की ये आयोजन वे अपनी बहनो के लिए करते हैँ, जहाँ मेहँदी लगवाने के बाद तीज के पूजा हेतु साड़ी एवं तमाम श्रृंगार के सामान भी वे अपनी बहनो को देते हैँ ताकि शहर के बाहर से आये किसी महिला को अपने मायके की कमी न खले. वहीँ यहाँ पहउंचने वाले सभी महिलाओं को वे स्वछता के प्रति जागरूक भी करते नजर आये.