जमशेदपुर के समाजसेवी सह व्यवसायी राजेश अग्रवाल द्वारा क़दमा शास्त्रीनगर इलाके के बाढ़ पीड़ित करीब तीन सौ बच्चों के बीच एक जोड़ी नए पोशाकों का वितरण किया गया. साथ ही सौ स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग के साथ पूरा किट देने की घोषणा की गई , इस संबंध में राजेश अग्रवाल ने बताया कि दो साल पूर्व वे कोरोना ग्रसित होने के बाद जब वे ठीक होकर निकले तभी से अपना जीवन नर सेवा के लिए समर्पित करने का प्रण लिया है. उसी निमित्त पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए तिरपाल का प्रबंध कराया उसके बाद करीब तीन सौ बच्चों के लिए एक जोड़ी नए कपड़े और करीब एक सौ स्कूली बच्चों के लिए बैग सहित पढ़ाई का पूरा किट का प्रबंध किया जा रहा है.