चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) शनिवार को आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नीमडीह के कुशपुतुल में एनएच 32 के किनारे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सड़क की बदहाली को लेकर प्रशासन को जमकर कोसा। इस अवसर पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता ने जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह अपने निजी हित साधने में व्यस्त हैं। उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। हरेलाल महतो ने कहा यदि जिम्मेदार लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते तो शायद आज एनएच 32 के जर्जर हालत को लेकर आजसू पार्टी को आंदोलन पर नहीं उतरना पड़ता। इस मौके पर लाल मोहन गोराईं, दिगंबर सिंह सरदार, दुर्योधन गोप, बैद्यनाथ महतो, रमापति महतो अजय महतो, कार्तिक कालिंदी, दामोदर गोप, पशुपति महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।