ईस्ट सिंघभूम डस्ट्रिक्ट योगासना सपोटर्स एसोसिएशन के द्वारा इसका आयोजन किया गया है, दो दिवसीय इस आयोजन मे शहर तथा आस पास इलाकों से 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. वर्तमान समय मे योगासन को खेल के श्रेणी मे शामिल किये जाने के बाद पुरे देश भर मे बच्चे और युवाओं का रुझान योगासन की ओर बढ़ रहा है, मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने तमाम खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें दी, साथ ही योग के महत्ता पर प्रकाश डाला, वही एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सुधा झा ने कहा की ज़ब से योगा को खेल मे शामिल किया गया है तब से इसके प्रति रुझान सभी का बढ़ा है, इस तरह के चैंपियनशिप के माध्यम से योगासन के खिलाडियों का हौसला बढेगा ओर लगातार वो आगे बढ़ेंगे.