सरायकेला जिले के कपाली थाना अंतर्गत रहने वाले नसीबा खातून ने बताया है कि उसकी जिंदगी अब किसी काम की नहीं रह गई है ऊपर वाले ने उसे दो बेटे दिए लेकिन पति को छीन लिया और उसके बाद से ही विधवा मां पर बेटे और बहुओं का जुल्म बदस्तूर जारी है अपनी गुहार लगाने के लिए जिले के चांडिल DSp के पास पहुंची नसीबा खातून ने रोते हुए अपनी दास्तां सुनाई है जहां दोनों बेटों ने प्रेम विवाह किया है और मां के घर पर ही कब्जा जमाए बैठे हैं और अपनी सगी मां पर ही लगातार जुल्म करते आ रहे हैं जहां बहू ने फोन कर अपने पति को कहा कि जब तक इस घर से एक लास नहीं उठेगी तब तक वह चैन से नहीं रह पाएगी वही घर का बिजली का बिल 15000 पार कर चुका है और विभाग के द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है वही दोनों बहुएं अपने अपने कमरे में इनवर्टर लगाकर आराम की जिंदगी जी रही है वहीं दूसरी और विधवा मां को घर में भी रहना दूर भर कर रखा है पूरे मामले को लेकर थाने में भी शिकायत की गई लेकिन कलयुगी बेटे और बहू के सामने विधवा बूढ़ी मां की एक ना चली कई प्रयास के बावजूद पुलिस बूढ़ी मां की शुभ लेने तक नहीं पहुंची है कोई बड़ी बात नहीं होगी की चांदनी चौक इस्लामनगर कपाली वार्ड नंबर 5 इस जगह से हमें इस वृद्ध विधवा महिला के मारने की खबर आए.