जमशेदपुर के काशीडीह हाई स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एकल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका थीम स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी एवं प्रकृति संरक्षण पर आधारित था. यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया. कक्षा 4 से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय की शिक्षिका मणिमाला ने बताया कि कक्षा 4 एवं 5 के बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवनी पर व्याख्यान देंगे, जबकि छठी से लेकर 12वीं तक के बच्चे प्रकृति संरक्षण पर व्याख्यान देंगे. विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक दिया जाएगा .