चांडिल। रांची के माननीय सांसद संजय सेठ ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ईस्टर्न जोन के सीजीएम आरसीपी सिंह से बात कर चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक खराब सड़क के मामले को लेकर मोबाइल पर तत्काल मरम्मत करने को कहा। जिससे ईस्टर्न जोन के सीजीएम आरसीपी सिंह ने तत्काल जाम ना लगे इस दिशा में गड्ढे को भरने को लेकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिया एवं अक्टूबर तक पक्की सड़क बनाने की बात कही।