युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां युवक का इलाज चल रहा है, हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी देते हुए युवक के भाई मोहम्मद इमरान ने बताया कि उसका भाई प्लंबर का काम करता है. 4 साल पूर्व कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हुआ था. उसी खुन्नस को लेकर गुरुवार की शाम ईदगाह मैदान के समीप से गुजर रहे उसके भाई पर वारिस, जमाल, एजान और तारीज ने रड एवं बेस बैट से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसने बताया कि घटना की सूचना मानगो थाना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उधर घटना के बाद सारे आरोपी भागने में सफल रहे हैं.