एक बार फिर गुरुवार को जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. बता दें की लगभग एक माह पूर्व यहाँ सड़क किनारे दुकानों को हटाया गया था, और बड़ी संख्या मे वर्षो से दुकाने यहाँ लगती थी, दुकानदारों को उम्मीद थी की उन्हें किसी दूसरे स्थान पर दुकान प्रदान की जाएगी जबकि ऐसा नहीं हुआ, हालांकि इस मामले मे विधायक रामदास सोरेन के हस्तक्षेप के बाद जिले के उपायुक्त ने इस मामले मे पहल करने का आश्वाशन दिया था लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं हुई, इसके विरोध मे दुकानदारों ने झामुमो के समर्थन के साथ जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.