दोनों महिला के सर के बाल को पकड़कर उसकी पिटाई कर रहे थे, आस पास मौजूद लोगों व राहगीरों के लिए यह कौतुहल का विषय बना हुआ था और लोग समझ नहीं पा रहे थे की आखिर माजरा क्या है, कुछ देर पिटाई के बाद लोगों से इस झगडे को शांत करवाया जहाँ महिला मौका पाकर ऑटो मे बैठकर वहाँ से भाग निकली, बताया जाता है की जिन दोनों महिलाओं ने पिटाई की वह माँ और बेटी है और वे मानगो के ही देशबंधु लाइन की निवासी है, उनका पुत्र उसी महिला के प्रेम जल मे फंसा हुआ है जिसकी उन्होंने पिटाई की और उसका नाम गीता उरांव है जो आसनबनी की निवासी है, युवक मात्र 19 वर्ष का है जबकि गीता दो बच्चों की माँ है, युवक की माँ के अनुसार उनका बेटा मजदूरी करता है और गीता के कारण कई दिनों तक घर नहीं आता, मंगलवार शाम को ज़ब वे दोनों मानगो चौक से गुजर रहे थे तभी उन्होंने गीता को अपने बेटे के साथ होटल मे चाय पीते देखा था, और अपने मा और बहन को देखकर बेटा फरार हो गया.
