जमशेदपुर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने पीसीआर में एक बैठक की। जिसमें सभी पीसीआर वाहन चालक पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी थाना के थाना प्रभारी और डीएसपी मौजूद रहे। उधर शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश कैसे लगाया जाए इस पर रणनीति बनाया गया। हालांकि जमशेदपुर के ट्रैफिक पुलिस के कारणों से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा गुरिल्ला वार किया गया जिससे एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गीर गया। वैसे मोटरसाइकिल सवार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है ।उधर इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा भी किया वैसे ट्रैफिक पुलिस के कारणमो का कहीं यह साइड इफेक्ट है कि एसएसपी ने बैठक बुलाई और पुलिस की हो रही छवि धूमिल पर गहन मंत्रणा करते हुए काम करने के तरीके में बदलाव कैसे लाएं यह जानकारी दी।
