सरदार बल्लभ भाई पटेल मध्य विद्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित

Spread the love



सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा समिति एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल शैक्षणिक ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल मध्य विद्यालय के प्रांगण में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह एवं मुखिया रंजीत सरदार,पंचायत समिति अंजय सिंह भोला, उपमुखिया दिनेश सिंह के साथ सभी वार्ड के सदस्य का सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री रामाश्रय प्रसाद जी के द्वारा किया गया जिसमे उनके द्वारा सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल, सम्मान पत्र एवम पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सरदार वल्लभभाई पटेल उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के सचिव बिंदा सिंह के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य जय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उद्योगपति दीपक अग्रवाल, ललित सिंह,नवीन सिंह,अशोक मंडल,रामदर्श चौधरी, अधिवक्ता केएम प्रसाद,नरेश कुमार सिंह,मनोज कुमार,संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि अगर सभी लोग मिलजुलकर पंचायत के विकास की कल्पना करते हैं तो कल्पना को साकार होने से कोई नहीं रोक सकता। सचिव श्री बिंदा सिंह ने कहा की स्कूल के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं एवं एसटी,एससी विद्यार्थी के पढ़ाई की समुचित व्यवस्था की जाती है ।इस अवसर पर उपस्थित अतिथि दीपक अग्रवाल ने स्कूल को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया ।नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह द्वारा स्कूल के साथ-साथ गोविंदपुर के विकास की बातें की गई।
कार्यक्रम में शिवबालक सिंह,उपेंद्र प्रसाद,यादवलाल, पियाली दत्ता,लक्ष्मी देवी,कलावती देवी,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *