जमशेदपुर के न्यू कासीडीह मे शहर के प्रसिद्ध बेकरी फ्रेश बाइट के नये शोरूम का उद्घाटन रविवार को किया गया, प्रदेश भाजपा के नेता अभय सिंह के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया.
बता दें की इस आउटलेट मे तमाम आइटम एगलेस है, और केक के कई वैराइटी के अलावे अन्य कई बेकरी आइटम यहाँ उपलब्ध है, रविवार को इसका विधिवत उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने फीता काटकर किया, इससे पूर्व जेमको क्षेत्र मे इनका शोरूम पहले से मौजूद है.
