जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत जुगसलाई के विभिन्न इलाकों पर तेज बारिश के कारण सैकड़ों घरों में पानी घुस गया जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
कई लोग घरों से बाहर खुले आसमान के नीचे कैंप लगाकर जीने को मजबूर हो गए वहीं सूचना के बाद पहुंचे जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने लोगों से मिला उनके हालचाल जाना.
वहीं विधायक के आदेश अनुसार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से खाना भोजन का प्रबंध करवाया वही विधायक ने एन डी आर एफ टीम एवं जुस्को से बात कर राहत बचाव कार्य चलवाये नगर पालिका क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके गरीब नवाज कॉलोनी, शिव घाट क्षेत्र, और अन्य इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और बाढ़ का पानी घुसने के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली. वही झामुमो नेता नूरुद्दीन के नेतृत्व पर विधायक मंगल कालिंदी ने झामुमो कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान साथ झारखंड आंदोलनकारी और वरिष्ठ झामुमो नेता आस्तिक महतो भी उपस्थित थे.
मौके पर उपस्थित नौशाद आलम, मो जमील , श्यामू भाई , शमशाद, नूरुद्दीन आदि समय कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
