पलामू जिले में झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर महेश भुइयां को मुठभेड़ में मार गिराने वाले पलामू के तत्कालीन एएसपी के विजय शंकर को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. यह पुरस्कार कुल 14 पुलिसकर्मियों को देने की घोषणा की गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदक पाने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की सूची जारी कर दी है. के विजय शंकर वर्तमान में जमशेदपुर में सिटी एसपी के रूप में पदस्थापित हैं.
