सन जेवियर इंग्लिश स्कूल खास महल में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया गया प्रभात फेरी स्कूल प्रांगण से शुरू किया गया करनडीह ब्लॉक ऑफिस से होते हुए पुणः स्कूल आकर समाप्त किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि श्रीमती लूसी सिंह स्कूल प्रबंधक से सुशील कुमार सिंह श्री सौरभ गिरी एवं एवं एडमिन श्री केसी भारती उपस्थित थे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया स्वागत भाषण शिक्षक श्री सोमपा सरकार के द्वारा दिया गया मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए भाषण दिया गया आजादी के महत्व एवं उनके बलिदानों को बताया गया उसके बाद बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि लूसी सिंह एवं सुशील कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा कोऑर्डिनेटर निशा गुप्ता गजल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर स्वाति झा कल्चरल हेड पिंकी कुमारी अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे.




