आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान घर घर तिरंगा अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर सेविकाओं सहियाओं को तिरंगा झंडा वितरित किया जा रहा है, 13 से 15 अगस्त तक इस अभियान के दौरान ग्रामीणों को आजादी के महत्व के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा.
पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है इसी क्रम में राज्य सरकार के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर-घर तिरंगा का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत सेविका सहियाओं के बीच तिरंगा झंडा वितरण किया गया जो 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में झंडा तोलन करेंगे साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को आजादी के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे जहां आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश की एकता अखंडता पर जोर दिया जाएगा वही जानकारी देते हुए सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद ने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को देश की एकता और अखंडता पर जोर देने की जरूरत है, अपने महापुरुषों के बलिदानों को जानने की जरूरत है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर आज देश को आजाद करवाया है उन्होंने बताया कि घर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा वितरण कर इस अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने का कार्य किया जा रहा है.
