श्री संकटमोचन कला संस्थान जमशेदपुर के द्वारा आगामी कल संकट मोचन संगीत सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जा रहा है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी उपस्थिति से संगीत प्रेमियों को सराबोर करेंगे.
जहां कार्यक्रम के प्रारंभ में कोलकाता के सुप्रसिद्ध कलाकार शुभ घोष शास्त्रीय स्वर गायन की प्रस्तुति देंगे तत्पश्चात जमशेदपुर के कलाकार अमिताभ सेन और हरमोनियम पर सूजन चटर्जी अपनी जादुई प्रतिभा बिखेरेंगे, वही प्रेस वार्ता का आयोजन कर संस्थान के कलाकारों ने बताया कि इस अनोखे प्रारूप के दर्शक जमशेदपुर के स्थानीय कलाकार एवं संगीत प्रेमी होंगे, जहां प्रवेश को निशुल्क रखा गया है, बिष्टुपुर राम मंदिर के निकट आरडी द्विवेदी सभागार में आयोजित होने वाले कल के कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा की गई, वहीं समाजसेवी पूर्वी घोष ने संगीत प्रेमियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कल शाम 6:00 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
