पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ, कार्य के दौरान चट्टान गिरने ठेका मजदूर फकीर हासदा की घटना स्थल पर हुई मौत, आक्रोशित मजदूरो ने खान प्रबंधक रोहित कुमार के कार्यालय के समक्ष शव को रख कर मुआवजा व यूसीआईएल में कर रहे है स्थाई नौकरी की मांग,मृतक भदूआ गांव का है रहने वाला तथा अजीत खान नाम संवेदक के अधीन करता था काम.

