(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: काशी साहू महाविधालय सरायकेला में इंटर कला संकाय में सीट बढ़ोतरी को लेकर जैक सचिव के नाम प्राचार्य को एक छात्र संघ ने ज्ञापन दिया है। उच्च शिक्षा के लिए काशी साहू महाविधालय सरायकेला पर निर्भर है। लेकिन सीट की संख्या कम होने से बहुत सारे छात्र छात्राओं का नामांकन नही हो पा रहा है। जिससे उनके भविष्य अंधकार में गुजर रही है। छात्र संघ के पदाधिकारीयों ने जल्द से जल्द कला संकाय में सीट को बढ़ाने की मांग की है. मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, शंकर , रोशन, महानंद, अजय, रविन्द्र, गणेश, राहुल, निशांत , रूपेश आदि मौजूद थे।