कल देश के महान उद्यमी सह पहले कॉमर्शियल पायलट जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती है. इसको लेकर टाटा समूह व्यापक तैयारियों में जुटी है. इससे पूर्व जमशेदपुर में जेआरडी की जयंती की पूर्व संध्या पर इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के तमाम नामचीन स्कूलों के बच्चों ने शिरकत की. इस क्विज प्रतियोगिता में जेआरडी की जीवनी से संबंधित प्रश्नोत्तरी में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने शिरकत की और प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन लोयोला के छात्र रहे, उन्हें 10000 का नगद इनाम दिया गया, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 8000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 6000 नगद पारितोषिक दिया गया. इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. श्रीमती नरेंद्र ने बताया, कि टाटा समूह के विषय में बच्चों की जानकारी देख काफी प्रसन्नता हुई. ऐसे प्रतियोगिता के माध्यम से देश के महान हस्तियों की यादें जीवंत रहती है. बच्चों को ऐसे हस्तियों की जीवनी के विषय में जानकारी रखनी चाहिए.