जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत वोल्टास के निकट टाटा स्टील के यू आई एस एल के अर्ध निर्मित माल से बरामद हुआ शव, छेत्र के सनसनी

Spread the love

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत वोल्टास के निकट टाटा स्टील के यू आई एस एल के अर्ध निर्मित माल से शुक्रवार से लापता जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी 22 वर्षीय सुल्तान खान उर्फ करण का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, 4 दिन पहले उक्त मॉल से युवक का कपड़ा बरामद हुआ था जहां परिजनों ने मॉल के निजी सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था. मृतक युवक सुल्तान उपकरण चोरी के उद्देश्य से अर्ध निर्मित मॉल में निजी सुरक्षाकर्मियों के पास आया करता था जहां शुक्रवार को निजी सुरक्षाकर्मी कमल ने सुल्तान को अकेले मॉल में बुलाया उसके बाद से सुल्तान का कुछ पता नहीं चल पाया जहां परिजनों ने शनिवार को सुल्तान का कपड़ा और चप्पल मॉल से प्राप्त किया जिसके बाद परिजनों ने मॉल के निजी सुरक्षाकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था आज अचानक मॉल से सुल्तान का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जहां बस्ती वासी एकजुट होकर मॉल के सुरक्षाकर्मियों और टाटा स्टील के गुंडा पार्टियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे ,स्थिति बिगड़ता देख जिला पुलिस द्वारा भारी संख्या में क्यू आर टी के जवानों को तैनात कर जुगसलाई, बागबेरा, परसुडीह ,बिष्टुपुर थाना प्रभारी कड़ी मशक्कत से सड़े गले अवस्था में शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया, वही जानकारी देते हुए ए एसपी सुधांशु जैन ने कहा कि युवक चोरी के उद्देश्य से मॉल के अंदर प्रवेश करता था जहां युवक शुक्रवार से लापता था काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया और आज दुर्गंध आने से युवक का शव बरामद हुआ है उन्होंने कहा कि युवक की मौत कैसे हुई है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है हत्या और चोट लगने इन सारे बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है साथ ही गार्ड की संलिप्तता पर उन्होंने कहा कि फिलहाल गार्ड को यहां काम से हटा दिया गया है गार्ड की इस मामले में कितनी संलिप्तता है यह जांच का विषय है उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *