लायंस क्लब के द्वारा का हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जहां डॉक्टर भी उपस्थित थे जरूरतमंदों को हेल्थ चेक अप कैंप में आई टेस्ट से लेकर सभी मुक्तेश टो का भी जांच किया था और साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा लायंस क्लब के द्वारा सभी मरीज जिनके भी आंखों में इस तरह का मोतियाबिंद का बीमारी हो उन्हें इलाज के लिए निशुल्क सेवा प्रदान किया गया जहां साथी सैकड़ों लोग आज वहां जांच शिविर में आए अपना निशुल्क जांच भी कराया और ऑपरेशन भी उनका सभी की आई टेस्ट एवं एवं शुगर टेस्ट का निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप में आए सभी जरूरतमंद लोग अपना चेकअप कराने पहुंचे और उन्हें ऑपरेशन भी निशुल्क उनका किया जाएगा .