जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। चांडिल प्रखंड के बेगनाडीह में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा 73वां वन महोत्सव मनाया गया। इचागढ़ कि झामुमो विधायक सविता महतो और सरायकेला डीएफओ आदित्य नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया ।इस दौरान बेगनाडीह में वन विभाग ने फलदार एवं औषधीय पौधों का पौधारोपण किया तथा लोगों से पौधों को बचाने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर आदित्यनारायण ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कुल 6000 पौधे लगाए जाने हैं ।जिसका आज से शुभारंभ हुआ है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के उत्पात के संबंध में कहा की वर्तमान परिवेश में लोग जानवरों के साथ जीना सीख ले।उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इस मौके पर चांडिल सीओ प्रणव अमबष्ट, रेंजर शशि प्रकाश रंजन, रमन ठाकुर, मुकेश महतो, काबलु महतो, राहुल वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।