खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड एवं सरायकेला- खरसावां, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग का खिताब उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ी खरसावां की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय और वहां कुचाई की टीम को ट्राई ब्रेकर से 4- 3 से पराजित कर जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार ने किया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा हार जीत तो खेल का एक हिस्सा है खिलाड़ी को ईमानदारी और अपनी प्रतिभा के बल पर खेल भावना के साथ लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आयोजित इस प्रतियोगिता में खरसावां की टीम ने गम्हरिया की टीम को 3-0 से जबकि कुचाई ने सरायकेला की टीम को 2-1 से ट्राई ब्रेकर से पराजित कर फाइनल में पहुंची। राष्ट्रीय गान के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार चौधरी, श्री सौरभ कुमार, प्रखंड कार्यालय के सर्किल इंस्पेक्टर श्री उपेन्द्र कुमार, डी एस ए सचिव मो0 दिलदार, जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री गणेश कालिंदी, शिक्षाविद श्री तरुण कुमार सिंह, पूर्व खिलाड़ी सह युवा नेता श्री दीपक माझी, श्री दिवाकर सोरेन, श्री बलराम महतो, श्री संजय सुंडी, रविंद्र पड़िहारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका श्री वीरेंद्र पाल, श्री संतोष महतो, श्री सुरेश कुमार महतो, श्री धनंजय कालिंदी, श्री दिगंबर सिंह सरदार, श्री देवा नायक और श्री दीकु हेंब्रम ने निभाई। कल इसी मैदान में जिला स्तरीय महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियिगिता का आयोजन होगा।
रिपोर्टर:कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340