गम्हरिया के के मुख्य सब्जी बाजार में नगर निगम वार्ड संख्या 5 के पार्षद सिद्धनाथ सिंह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू गोराई अध्यक्षता में तमाम सब्जी विक्रेताओं ने एक बैठक की है जहां सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि किसी स्नेहा इंटरप्राइजेज के नाम के संवेदक द्वारा प्रतिदिन ₹10 का माल तमाम सब्जी विक्रेताओं से लाठी के जोर पर वसूला जा रहा है आलम यह है कि अब कोई भी सब्जी विक्रेता ₹10 का मासुल देकर क्षेत्र के आसपास के घरों के दरवाजे पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं जिससे आम लोगों को क्षेत्र में चलना मुश्किल हो गया है वही साफ सफाई के नाम पर वसूली करने इस शुल्क से कोई भी सफाई की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों में काफी ज्यादा रोष है बीते दिनों एक दुकानदार ने जब जानना चाहा सफाई क्यों नहीं की जा रही है उसके विरोध में आदित्यपुर पुलिस के द्वारा उक्त दुकानदार को जबरन पुलिस द्वारा थाने में बुलाकर धमकाया गया है जिसके विरोध में यह निर्णय लिया गया है कि अब अगले दिन से कोई भी मासुल के पैसे नहीं दिए जाएंगे.
रिपोर्टर:कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल-7903311340