सी. बी. एस. इ बोर्ड के इंटर के परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर जारी हुआ जहाँ जमशेदपुर के डी. ए. वी बिस्टुपुर के दो छात्रों ने साइंस और आर्ट्स मे टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.
डी. ए. वी बिस्टुपुर का छात्र आदित्य प्रेम ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर साइंस टॉपर होने का गौरव हासिल किया है वहीँ इसी स्कुल की छात्रा प्रेरणा ने 98 प्रतिशत अंक लाकर आर्ट्स टॉपर होने का गौरव हासिल किया है, वैसे इस वर्ष परीक्षा मे छह हजार छात्र शामिल हुए थे, आदित्य प्रेम गम्हरिया का निवासी है प्रेरणा हरहरगुट्टू की निवासी है, आदित्य जहाँ आई. आई. टी की तैयारी मे जुटा है वहीँ प्रेरणा यु. पी. एस. सी की तैयारी कर रही है, दोनों ही छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं शिक्षकों को दिया. वही स्कुल की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने कहा की जो छात्र अव्वल आये हैँ उनके उज्जवल भविस्य की कामना वो करती है, वहीँ कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होने कहा की परीक्षा जीवन का एक पड़ाव है, आज जिनका अंक कम है वो हतोत्साहित न हो बल्कि और मेहनत करें जिससे उन्हें आगे बेहतर मुकाम हासिल हो सके.