जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। कपाली ओपी क्षेत्र में अवैध गांजा परिवहन एवं बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत वर्ष 2020 में कपाली में अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक इनोवा कार को पुलिस ने जब्त किया गया था जिसमें एक बदमाश शाहरुख खान को पहले ही जेल भेज दिया गया था। जबकि दो अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहा था। लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर कपाली पुलिस टीम गठित कर एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार हुए दो बदमाश मोहम्मद फिरोज एवं शेख अजगर को मुसाबनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि ब्रह्मानंद से हुए दो बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर कपाली से ही अख्तर अंसारी उर्फ अख्तर बच्चा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो उपस्थित थे।