जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजमदा के रहने वाली इंदु देवी और उनके परिजन नें एसएसपी कार्यालय पहुँच कर उचित और निष्पक्ष जाँच की मांग किया।
माँ इंदु देवी और उनके परिजन नें कहा की अभिनाश सिंह के ऊपर झूठा मामला दर्ज अशोक सिंह नें किया हैं, हम एसएसपी साहब से मांग करते हैं की मामले को उचित जाँच कर कार्रवाई किया जाय।