जमशेदपुर के डिटीओ दिनेश कुमार रंजन नें 9 हाइवा को पकड़ा और कार्रवाई किया।
बताया जा रहा है की हाइवा के पीछे का डाला बड़ा होने कारण और ओभर लोडिंग के कारण डिटीओ नें यह कारवाई किया हैं सभी हाइवा को परसुडीह थाना के सामने जब्त कर रखा गया,…मैं बता दूँ आये दिन डिटीओ द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा हैं जिससे हाइवा मालिकों मे हड़कंप मचा हुआ हैं।
*रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*