खरसावां के देहरूडीह ग्राम प्रधान सुशांत कुमार नंद के खिलाफ ग्रामीणो ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण गोलबंद होते हुए रविवार को देहरूडीह गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक कर ग्राम प्रधान को हटाने के लिए जिला उपायुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने देहरूडीह ग्राम प्रधान पर जमीन की खरीद बिक्री करने का धंधा करने, सामाजिक दायित्व को समाज सेवा ना समझ कर आय का साधन समझने, ग्राम प्रधान अपने पद का दुरुपयोग कर जमीन का धंधा चलाने, जमीन की दलाली के साथ-साथ जबरन कब्जा करने, अवैध रूप से लोगों को डराने धमका कर जमीन पर कब्जा दिलाने, ग्रामीणों को डराना धमकाना, पारिवारिक सूची पर हस्ताक्षर करने के नाम पर पैसे की मांग करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करते हुए देहरूडीह ग्राम प्रधान सुशांत कुमार नंद को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ग्राम प्रधान के पद से हटाकर नए ग्राम प्रधान का चयन करने की मांग की है। बैठक में मुख्य रूप से टुसा गागराई, देवेन्द्रर महतो, मनसा रविदास, बंटी नंदा, राकेश नंदा, शंकर पुरती, दानी शंकर नंद, सान्तोना नदां, सुनीता बानसिंह, अभय नंदा, शम्भू रविदास, नित्याशंर नंद, सीनु गागराई, रामेस जोको, बासती गागराई, पार्वती रघु, सत्यजीत नंदा, रूपा रविदास, रजनी कुमारी, प्रदीप दास, जानकी मुखी सहित काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थें।