जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार प्रयासरत है, इसी कड़ी मे उन्होंने रविवार को मानगो पुल से लेकर खुदीराम बोस चौक तक निरिक्षण किया.
इस दौरान आर. सी. डी के तमाम पदाधिकारी, मानगो तथा जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे, मंत्री बन्ना गुप्ता ने दौरान मानगो मे प्रस्तावित फ्लाइ ओवर के मैप के अनुसार भौतिक निरिक्षण किया, वहीँ विभागीय अधिकारीयों को कई दिशा निर्देश दिया, उन्होने कहा की राज्य सरकार जन उपयोगी आधारभुत संरचना तैयार करने मे विश्वास करती है जो आम जनता को समस्याओं से निजात दिला सकती है और इसी दिशा मे वे लगे है, जल्द ही मानगो का नया रूप जानता को देखने को मिलेगा.