जमशेदपुर: जमशेदपुर मे आदिम जन -जाती छात्र- छात्राओं का आज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर शहर के समाज सेवी विकास सिंह, बीडीओ स्मिता नेगेसिया आदि उपस्थित रहें।
बताया जा रहा है की मेट्रिक- इंटर के परीक्षा मे पास करने वाले छात्र छात्राओं को आज मेडल पहनाकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया ताकि आदिम जन जाती परिवार के बच्चों को होशला बुलंद रहें।
समाजसेवी विकास सिंह ने कहा कि के.के एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के और से आज आदिम जन -जाती परिवार के बच्चों को जो मेट्रिक और इंटर मे पास किये हैं आज उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित करने का काम किया गया हैं।
*रिपोर्ट….. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*