जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। आज शनिवार को चांडिल अनुमंडल कोर्ट परिसर में चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन की बैठक चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मृत्युंजय महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय को अविलंब चालू कराने की मांग की गई। बैठक में वरीय अधिवक्ता महेंद्र महतो ने कहा की चांडिल अनुमंडल का गठन हुए 18 वर्ष हो गए परंतु 18 वर्ष के बाद भी अब तक अनुमंडलीय न्यायालय का चालू नहीं होना क्षेत्र के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। छोटे-छोटे कानूनी कार्य के लिए अनुमंडल के लोगों को सरायकेला जाना पड़ रहा है। जबकि अनुमंडलीय न्यायालय दो वर्ष से बनकर तैयार है। अधिवक्ताओं ने चांडिल अनुमंडल में उप कोशागार को चालू कराने की मांग को ताकि अधिवक्ताओं को सहुलियत हो सके। बैठक में अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा तथा विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता महेंद्र महतो, देवाशीष कुंडू, असित चक्रवर्ती, संजय शाह, कमलेश सिंह, अशोक झा आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी कि रिपोर्ट।