झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से सम्बद्धता प्राप्त श्रमिक संगठन झारखण्ड श्रमिक संघ का नौवा महाअधिवशन का आयोजन शुक्रवार को जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार मे आयोजित की गई, जहाँ झामुमो के वरिष्ठ केंद्रीय नेता बिनोद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे.
वैसे इस दौरान विधायक रामदास सोरेन एवं विधायक समीर मोहंती समेत श्रमिक संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीँ झारखण्ड के सभी जिलों से श्रमिक संघ के प्रतिनिधि यहाँ मौजूद रहे. मुख्य अतिथि विनोद पाण्डेय ने बातचीत के क्रम मे कहा की असंगठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले मजदूरों को झारखण्ड श्रमिक संघ एकजुट करना चाहती है, ताकि उनके समक्ष उत्पन्न हो रहे समस्याओं का निदान हो सके, उन्होंने कहा की संगठन मे थोड़ी बहुत त्रुटियां है जिसपर इस अधिवशन मे चर्चा किया जा रहा है, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का आज राज्य मे सरकार है और सरकार इस प्रयास मे जुटी है की अधिक से अधिक मजदूर और कामगारों के हाथों मे रोजगार हो ये झामुमो का प्रयास है.