बुधवार को जिला प्रसाशन द्वारा साकची बाजार के पत्ता मार्केट इलाके से अतिक्रमण हटाए जाने एवं वहाँ फूठपाथ निर्माण किये जाने का साइड इफेट दिखने लगा है जहाँ शालिनी मार्केट से पानी निकासी का द्वार बंद हो चूका है और गुरुवार को हुए बारिश से पुरे मार्केट परिसर मे जल जमाव होने लगा.
बुधवार को साकची मुख्य सडक पत्ता मार्केट से अतिक्रमण हटाया गया जिसके बाद देर रात से ही पेबर्स ब्लॉक लगाकर जूसको प्रबंधन द्वारा फुठपाथ का निर्माण किया गया है, और ठीक दूसरे दिन यानि गुरुवार को इसका साइड इफेक्ट दिखने लगा जहाँ ठीक इसके बगल मे मौजूद शालिनी मार्केट मे बारिश के पानी से जल जमाव हो गया और यहाँ ग्राहकों का आना जाना बंद हो गया, इससे दुकानदार भी काफ़ी परेशान हो गए हैँ, हलाकि इन्होने इस विषय मे जिला प्रसाशन एवं जूसको प्रबंधन को अवगत करवाया है जहाँ इसे ठीक किये जाने का आश्वाशन दुकानदारों को दिया गया है.