जमशेदपुर के लोकप्रिय शहीद सांसद सुनील महतो की प्रतिमा को लगाने के कर्म जमशेदपुर कदमा थाना अंतर्गत कदमा गणेश पूजा मैदान मे प्रतिमा को लेकर के वर्ष 2008 से कदमा थाना में 18 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया था इस मामले में वर्तमान सांसद बिद्युत बरन महतो जमशेदपुर, पूर्व सांसद जमशेदपुर श्रीमती सुमन महतो , माननीय विधायक श्री रामदास सोरेन घाटशिला, श्री गणेश चौधरी , श्री रमेश हांसदा, श्री पर्णोव महतो, श्री श्यामल रंजन सरकार , श्री अजय रजक, श्री कमलेश सिंह, श्री आदित्य प्रधान, श्रीमती झरना पाल श्रीमती नीता सरकार श्रीमती शीला देवी जो कि जमशेदपुर न्यायालय से होते हुए रांची न्यायालय से होते हुए चाईबासा न्यायालय तक संघर्ष करते हुए आज चाईबासा कोर्ट के न्यायाधीश श्री ऋषि कुमार के अदालत से चेतावनी देते हुए बरी किया गया।