ट्रक टेलर मालिको का अधनगं प्रदर्शन

Spread the love

ट्रक टेलर मालिको का अधनगं प्रदर्शन । परिवहन विभाग का फरमान गाड़ी कही का रजिस्ट्रेशन हो झारखंड में पैसा देना होगा । जहा ट्रक मालिको ने परिवहन विभाग को चोर बताते हुए कहा यह कैसा कानून झारखंड में रहते है तो किसी और राज्य में गाड़ी रजिस्ट्रेशन नही करा सकते । दिया चेतावनी कहा ऐसा रहा तो हम अपना आधार का पता बदल लेंगे । 


                                      झारखण्ड की गाड़ी झारखण्ड में ही रजिस्ट्रेशन करा चलाने की तुगलकि फरमान जारी किये जाने के बाद जमशेदपुर में ट्रक टेलर ऑनर एसोसिएशन के लोगों ने झारखण्ड सरकार के खिलाफ अधनग्न होकर सडक पर जोरदार प्रदर्शन किया हैं और बाद में डीसी कों एक ज्ञापन सौपा हैं,ट्रक टेलर ऑनर एसोसिएशन के लोगों ने मांग किया हैं की ऑल इंडिया परमिट पर ही उनका गाड़ी चलने दिया जाये नहीं तो वो जोरदार आंदोलन करेंगे.ट्रक टेलर ऑनर एसोसिएशन ने कहा हैं की नागालैंड की परमिट कों झारखण्ड सरकार नहीं मान कर झारखण्ड की गाड़ियों से लाखों रुपये वसूल रही हैं जो जायज नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *