जमशेदपुर के को ऑपरेटिव कालेज परिसर मे एन. सी. सी 37 झारखण्ड बटालियन जमशेदपुर के काम्बाइनड एनुअल ट्रेनिंग कैम्प 2 का आयोजन किया गया, 10 दिवसीय कैम्प का आयोजन बुधवार से शुरू हुआ.
इस कैम्प मे विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के लगभग 600 एन. सी. सी कैडेट्स भाग ले रहे हैँ, कैम्प का विधिवत उद्घाटन बुधवार को 37 झारखण्ड बटालियन एन. सी. सी के कमानधिकार कॉर्नल संजय शांडिल्य ने किया, उन्होंने अपने अनुबोधन मे कैडेटों का स्वागत करते हुए कहा की वे बहुत ही भाग्यशाली है की वे एन. सी. सी. मे रहते हुए राष्ट्रीय सेवा करने का मौका मिला और एक अनुशाषित जीवन जीने का जो अपने साथ साथ साहसिक नेतृत्व अन्य क्रियाकलापों के साथ साथ प्रसाशनिक सेवा का हिस्सा बने और उन्होंने इस कैम्प के दौरान होने वाले क्रियाकलाप को विस्तार पूर्वक बताया, जिनमे कैडेटो को हथियार से सम्बंधित जानकारी, फायरिंग, ड्रिल, मार्च पास्ट, मैप रीडिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज़ कम्पिडीसन जैसे कैम्प के अंदर करवाये जायेंगे जिसमे कैडेटों का सम्पूर्ण विकास हो सके और अपने करियर को एक गोल के रूप मे विकसित करें. इस कैम्प मे ऐडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार, एस. एम जी.बी दंगल, जे. सी. ओ बिचत्तर एवं अन्य पी. आई स्टॉफ के साथ साथ विभिन्न स्कुल कालेजों के एन. सी. सी अधिकारी मौजूद रहे.वहीँ प्रेस प्रवक्ता के रूप मे ए. एन. ओ सेकण्ड अफसर आयुष कुमार ने ये जानकारी मीडिया को दी.