जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। नीमडीह प्रखंड के लूपुंगडीह स्थित नारायण आईटीआई परिसर में सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के खादी और ग्रामोद्योग आयोग विद्युत चालित चाक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य मनोज कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में 30 महिलाओं के बीच विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा की सब की सहभागिता से ही देश आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में खादी को लेकर बड़ा आंदोलन करना चाह रहे है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की काम करना होगा तब ही परिवार और समाज निर्भर होगा। इस मौके पर सारथी महतो, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, प्रोफेसर जटा शंकर पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।