
चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के हूमिद स्थित वनराज स्टील कंपनी में खड़े टीप ट्रेलर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे ट्रेलर धू धू कर जलने लगा। घटना गुरुवार की देर रात एक बजे की बताई जा रही है। इधर,आग की गर्मी को महसूस करने के बाद ट्रेलर के केबिन में सो रहे चालक और खलासी ने केबिन से किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। वनराज स्टील के पीआरओ अरुण सोलंकी ने बताया की शॉर्ट सर्किट से टिप ट्रेलर में आग लगी थी। ट्रेलर के चालक और खलासी सुरक्षित है।