कपाली: कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तमोलिया निवासी मोहम्मद जुलकरनैन को बदमाशों द्वारा बांधकर मारा गया और बुरी तरह घायल कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया गया की वह रात को सोया हुआ था उसी दौरान बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और कुछ दूरी पर ले जाकर काफी मारा जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। उसे परिजनों द्वारा एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।