(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी ओ0पी0 क्षेत्र में आगामी बकरीद पर्व को मनाने के लेकर निमित्त शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में सीनी ओपी प्रभारी श्री गौतम कुमार उपस्थित रहे इस बैठक में सीनी एवं कमलपुर पंचायत के मुखिया, उप मुखिया सहित, जनप्रतिनिधिगण, 20 सूत्री सदस्य एवं वार्ड सदस्य सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि नयाडीह ईदगाह में दिनांक 10.7. 2022 को सुबह 7:00 बजे बकरीद की नमाज अदा की जाएगी तथा कमलपुर, मस्जिद में नमाज अदा करने का समय सुबह 7:30 बजे रहेगा। सीनी बाजार के ईदगाह में भी बकरीद के दिन सुबह 7:00 बजे के करीब ही नमाज अदा की जाएगी जिसका निर्णय आज के नमाज के बाद लिया जाएगा। यह सभी जानकारी संबंधित मस्जिदों के पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई। प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ओपी प्रभारी ने सभी लोगों को बकरीद का पर्व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाने का अनुरोध किया। साथ ही यह भी सूचित किया गया कि कहीं भी खुले में कुर्बानी का कार्य नहीं किया जाएगा तथा हमेशा की तरह इस बार भी मिलजुल कर अमन चैन के साथ बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। प्रशासन ने शांति समिति के माध्यम से लोगों को सूचित किया है कि किसी भी सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भ्रामक संदेश फैलाने पर इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जाए ताकि इस प्रकार के भ्रामक सूचना फैलाने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैसे पुलिस व प्रशासन के खुफिया तंत्र भी गोपनीय तरीके से सभी बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं और सूचनाएं एकत्र की जा रही है। सोशल मीडिया आदि पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की ओर से त्यौहार के दिन गश्ती बढ़ाने का सुझाव दिया गया जिसे स्वीकार करते हुए गश्ती बढ़ाने पर सहमति उपस्थित पुलिस पदाधिकारी द्वारा दी गई। अंत में पुनः अमन चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने के संकल्प के साथ बैठक समाप्त की गई।

